PM Modi Birthday: काशी में द्वादश ज्योतिर्लिंग, 48 शक्तिपीठ पर अनुष्ठान, कटेगा 75 किलो के लड्डू का केक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पहली बार द्वादश ज्योतिर्लिंग और 48 शक्तिपीठों पर एक साथ सहस्त्रार्चन और अभिषेक होगा। काशी विश्वनाथ मंदिर में पहली बार प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गंगा, गोमती, नर्मदा, त्रिवेणी के साथ ही 21 कूपों के जल से अभिषेक और कमल के फूलों से सहस्त्रार्चन कराया जाएगा। काशी विद्वत परिषद के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय संत समिति की ओर से प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अनुष्ठान होंगे। इसमें एक साथ देश के द्वादश ज्योतिर्लिंग और 48 शक्तिपीठ पर मंगलवार को अनुष्ठान होंगे। काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री की दीर्घायु, अगले 10 साल तक देश का नेतृत्व करने, राष्ट्र को परम वैभव, राष्ट्रीय चेतना के जागरण और विश्वगुरु बनने के संकल्प के साथ अनुष्ठान किया जाएगा। अभिषेक के लिए काशी के सभी 21 कूपों और कुंडों का जल मंगवाया गया है। भागीरथी, संगम, हरिद्वार, नर्मदा और त्र्यंबक से गोमती का जल लेकर संत काशी पहुंच रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 09:35 IST
PM Modi Birthday: काशी में द्वादश ज्योतिर्लिंग, 48 शक्तिपीठ पर अनुष्ठान, कटेगा 75 किलो के लड्डू का केक #CityStates #Varanasi #PmModiBirthday #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar