Bihar: आज पीएम मोदी उत्तर से दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले पुल का करेंगे शुभारंभ, दोपहर तीन बजे तक यह रोड बंद

आज प्रधानमंत्री मोदी बेगूसराय पटना को जोड़ने वाले सिमरिया सिक्स लेन केबल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर पूरे सिमरिया सिक्स लेन केबल ब्रिज के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। खासकर पटना से बेगूसराय और बेगूसराय से पटना की ओर जाने वाली गाड़ियों के लिए रूट डायवर्ट किए हैं। 10:00 से 3:00 तक सिमरिया सिक्स लेन केबल ब्रिज के एरिया में कोई भी गाड़ी प्रवेश नहीं करेगा सभी पर पाबंदी लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन पर NTPC से लेकर औँटा तक पूरे मार्ग को रेड ज़ोन घोषित किया गया है। इस दौरान पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गई है तथा पूरे क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इधर, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। आज पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक औँटा-सिमरिया 6-लेन पुल एवं राजेन्द्र पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। पटना या मोकामा से बेगूसराय की ओर आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग औँटा– हाथीदह – लखीसराय – मुंगेर – साहेबपुर कमाल – बेगूसराय। बेगूसराय से पटना जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग जीरोमाइल–तेघड़ा–बछवाड़ा–दलसिंहसराय– मुसरीघरारी–पटना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 09:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: आज पीएम मोदी उत्तर से दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले पुल का करेंगे शुभारंभ, दोपहर तीन बजे तक यह रोड बंद #CityStates #Election #Patna #Munger #Bihar #SubahSamachar