PM Modi Bihar Visit Live: पीएम मोदी ने 13000 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी, सीएम नीतीश ने लालू राज की दिलाई याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में बिहार वासियों को 13 हजार करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं। इसमें दो बेहद खास योजनाओं शामिल हैं। पहला, देश का सबसे चौड़ा पहला छह लेन पुल शामिल है। यह पुल औटा (मोकामा) से सिमरिया (बेगूसराय) के बीच बना एक्सपैंशन केबल तकनीक से बना हुआ है। बेगूसराय जिला का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सिमरिया धाम से शुरू होने वाला यह पुल पुराने दो लेन रेल सह सड़क पुल राजेंद्र सेतूु के समानांतर बनाया गया है। वहीं दूसरा, बुद्ध सर्किट से जुड़ स्थलों को जोड़ता हुए एक ट्रेन शामिल है। यह ट्रेन वैशाली से शुरू होकर नालंदा, राजगीर, गयाजी होते हुए कोडरमा (झारखंड) तक जाएगी। बिहार और झारखंड में मौजूद बुद्ध से जुड़े सभी स्थलों को यह ट्रेन एक साथ जोड़ेगी। यह भी पढ़ें:मगध की 26 सीटों पर पड़ेगा सियासी असर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 10:46 IST
PM Modi Bihar Visit Live: पीएम मोदी ने 13000 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी, सीएम नीतीश ने लालू राज की दिलाई याद #CityStates #Patna #Bihar #Gaya #SubahSamachar