असम की रैली में क्या बोले प्रधानमंत्री?: घुसपैठ को लेकर कांग्रेस को घेरा, कहा- घुसपैठिए इनका कट्टर वोट बैंक

बंगाल के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने असम में भी एक जनसभा को संबोधित किया। यहां पर भी उन्होंने घुसपैठ का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों का नतीजा आज सबके सामने है। उन्होंने कहा कि असम में शांति, विकास और आत्मविश्वास लौट रहा है। खासकर बोडो समाज के युवाओं में नई ऊर्जा दिखाई दे रही है, जो अब सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे असम के विकास के लिए काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज बोडो समाज के युवा असम के सांस्कृतिक दूत बन रहे हैं। खेल के मैदान से लेकर कला और संस्कृति तक, बोडो समाज के बेटे-बेटियां देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये युवा नए विश्वास के साथ बड़े सपने देख रहे हैं और उन्हें पूरा भी कर रहे हैं। पीएम मोदी के मुताबिक, बोडो समाज की यह प्रगति असम को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा रही है। ये भी पढ़ें-'पुणे-पिंपरी की जनता ने अजित दादा को नहीं नकारा', फडणवीस बोले- लोगों ने भाजपा के नेतृत्व को चुना असम की संस्कृति पर कांग्रेस को आपत्ति क्यों प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब भी असम की कला, संस्कृति और पहचान का सम्मान किया जाता है, कांग्रेस को तकलीफ होती है। उन्होंने सवाल किया कि भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का विरोध किसने किया था। जवाब खुद कांग्रेस है। पीएम मोदी ने कहा कि जब वे असम की संस्कृति से जुड़ी कोई चीज पहनते हैं, जैसे गमोछा, तो कांग्रेस उसका मजाक उड़ाती है। यह दिखाता है कि कांग्रेस को असम की पहचान कभी स्वीकार नहीं रही। कांग्रेस की सरकारों पर इन बिंदुओं पर बरसे प्रधानमंत्री मैंने जितनी बार असम का दौरा किया है, उतना आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। 'बागुरुम्बा दोहोउ' डांस परफॉर्मेंस सिर्फ एक उत्सव नहीं, यह बोडो समुदाय के प्रति सम्मान का प्रतीक है। अब असम में गोलियों की आवाज की जगह संगीत वाद्ययंत्रों की आवाज सुनाई देती है बोडो शांति समझौते ने असम में वर्षों से चले आ रहे अशांति को समाप्त किया और शिक्षा एवं प्रगति के नए रास्ते खोले। कांग्रेस ने यह सुनिश्चित किया कि असम का बोडोलैंड मुख्यधारा से कटा रहे। सेमीकंडक्टर यूनिट विवाद पर भी बोले पीएम पीएम मोदी ने कहा कि असम में सेमीकंडक्टर यूनिट लगने का विरोध भी कांग्रेस ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की कर्नाटक सरकार के एक मंत्री, जो कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे हैं, ने सवाल उठाया कि यह यूनिट असम में क्यों लग रही है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को पूर्वोत्तर का विकास कभी रास नहीं आया, इसलिए वह हर बड़े प्रोजेक्ट का विरोध करती रही है। ये भी पढ़ें-PM Modi:'तस्वीरों में देखते थे विदेशी ट्रेनें, उस सपने को हकीकत में बदला', मालदा की रैली में बोले पीएम मोदी घुसपैठ और अस्थिरता का आरोप किस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने सियासी फायदे के लिए असम में अस्थिरता पैदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को विदेशी घुसपैठिए पसंद हैं, क्योंकि वे उनका कट्टर वोट बैंक बन जाते हैं। कांग्रेस के शासन में घुसपैठिए आते रहे, असम की लाखों बीघा जमीन पर कब्जा करते रहे और सरकारें मूकदर्शक बनी रहीं। पीएम मोदी ने कहा कि यही वजह रही कि असम लंबे समय तक हिंसा और अशांति से जूझता रहा। डबल इंजन सरकार का दावा क्या है पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज सीएम सरमा की सरकार असम के लोगों की जमीन को घुसपैठियों से मुक्त करा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा असम और पूरे पूर्वोत्तर को उपेक्षा की नजर से देखा। बोडो क्षेत्र की उम्मीदों और जरूरतों पर कभी ध्यान नहीं दिया गया। पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस के पुराने पापों को साफ करने का काम आज भाजपा की डबल इंजन सरकार कर रही है। अन्य वीडियो-

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




असम की रैली में क्या बोले प्रधानमंत्री?: घुसपैठ को लेकर कांग्रेस को घेरा, कहा- घुसपैठिए इनका कट्टर वोट बैंक #IndiaNews #National #NarendraModi #AssamPolitics #Bjp #Congress #InfiltrationIssue #BodoCommunity #NortheastIndia #HimantaBiswaSarma #SubahSamachar