PM Kisan Yojana: किस उम्र तक के किसानों को मिलता है पीएम किसान योजना का लाभ? जानें क्या कहता है नियम
PM Kisan Nidhi:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाकेंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी और बेहद लोकप्रिय योजना है। इस योजना के तहत देश भर के पात्र किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये की राशि तीन समान किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। हर किस्त में 2000 रुपये किसानों के खाते में भेजे जाते हैं। यह योजना किसानों को खेती संबंधी जरूरतों को पूरा करने और उनकी आय बढ़ाने में मदद करती है। इस योजना का लाभ करोड़ों किसान उठा रहे हैं, और इसके पात्रता नियमों को लेकर अक्सर कई सवाल पूछे जाते हैं। ऐसा ही एक आम सवाल यह है कि क्या इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों की कोई ऊपरी आयु सीमा निर्धारित है यानी, किसान कितनी उम्र तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 14:18 IST
PM Kisan Yojana: किस उम्र तक के किसानों को मिलता है पीएम किसान योजना का लाभ? जानें क्या कहता है नियम #Utility #National #PmKisanSchemeAgeLimit #WhoCanApplyPmKisan #PmKisanEligibilityRules #FarmersPmKisanYojana #PmKisanYojana2025 #GovernmentSchemesForFarmers #PmKisanRulesExplained #PmKisanRegistrationAge #SubahSamachar