PM Kisan Yojana: चाहिए 21वीं किस्त तो आज ही करवा लें ये 3 काम, वरना रह सकते हैं वंचित
PM Kisan Yojana 21st Installment Update: केंद्र सरकार कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है जिनके जरिए अलग-अलग वर्गों को लाभ देने का काम किया जाता है। आप चाहें शहरी इलाकों में रहते हैं या फिर ग्रामीण इलाकों में, लेकिन अगर आप किसी योजना के लिए पात्र हैं तो आप उस योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जैसे, एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसके अंतर्गत पात्र किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। अब तक इस योजना की 20 किस्त जारी हो चुकी है और अब बारी 21वीं किस्त की है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपको इस 21वीं किस्त का लाभ मिले तो आपको तीन जरूरी काम करवाने होते हैं। तो चलिए जानते हैं ये कौन से काम हैं जिन्हें 21वीं किस्त का लाभ लेने के लिए करवाना जरूरी है। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 09:35 IST
PM Kisan Yojana: चाहिए 21वीं किस्त तो आज ही करवा लें ये 3 काम, वरना रह सकते हैं वंचित #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojana21stInstallment #PmKisanYojana21stInstallmentKabAayegi #SubahSamachar