PM Kisan Yojna: जल्दी निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त से रह सकते हैं वंचित

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: भारत की आधी से अधिक आबादी खेती-किसानी पर निर्भर है। केंद्र सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने और आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चलारही हैं। भारत सरकार ने साल 2019 में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के जरिए किसानों को हर चार महीने के अंतराल पर साल में 3 बार 2-2 हजार रुपये यानी कुल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ लेकर किसान खेती किसानी से जुड़ी अपनी छोटी मोटी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। सरकार हर किस्त के तहत 2 हजार रुपये की राशि किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना देशभर में काफी लोकप्रिय है। अब तक सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 20 किस्तों को जारी कर चुकी है। अब किसानों के मन में सवाल है कि आखिर 21वीं किस्त कब जारी होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Kisan Yojna: जल्दी निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त से रह सकते हैं वंचित #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojanaEkyc #PmKisanYojanaKycKaiseKare #HowToDoEkycInPmKisanYojana #SubahSamachar