PM Kisan Yojana: कौन से 3 काम होंगे जरूरी जिनके न करवाने पर अटक सकती है 21वीं किस्त? यहां जानें
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्र सरकार हो या फिर राज्य की सरकारें, समय-समय पर ये अलग-अलग तरह की कई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाते रहते हैं। मौजूदा समय में भी देखेंगे तो पाएंगे कि कई तरह की योजनाएं देश में चल भी रही है। वहीं, किसानों की अगर बात करें तो किसानों के लिए भी कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। जैसे, प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि योजना को ले लीजिए जिसका लाभ सीधे और सिर्फ किसानों को ही मिलता है। इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस बार भी योजना की किस्त जारी होनी है यानी 21वीं किस्त। माना जा रहा है कि ये किस्त जल्द ही जारी हो सकती है। पर क्या आप ये जानते हैं कि इसके लिए आपको कौन से काम करवाने होते हैं शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं ये कौन से काम हैं जिन्हें किसानों को करवाना होगा ताकि, उनकी किस्त न अटके। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:19 IST
PM Kisan Yojana: कौन से 3 काम होंगे जरूरी जिनके न करवाने पर अटक सकती है 21वीं किस्त? यहां जानें #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisan21thInstallmentDate #SubahSamachar
