PM Kisan Yojana: इस दिन खाते में आ सकती है 13वीं किस्त, इन किसानों को सरकार नहीं देगी योजना का लाभ

PM Kisan Samman Nidhi 13 Installment Date 2023: देश में आज भी कई किसान ऐसे हैं, जिन्हें खेती करते समय कई तरह की आर्थिक दिक्कतें परेशान करने लगती हैं। ऐसे में किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए केंद्रऔर कई राज्य सरकारें किसानों से जुड़ी विभिन्न महत्वाकांक्षी योजना का संचालन कर रही हैं। इसी सिलसिले में आज हम आपको भारत सरकार की एक शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। स्कीम के अंतर्गत हर साल भारत सरकार किसानों को तीन किस्त के रूपमें 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। अब तक भारत सरकारकुल 12 किस्त के पैसों को किसानों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है। वहीं आने वाले वक्तों मेंकेंद्र सरकार जल्द ही 13वीं किस्त देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 11:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Kisan Yojana: इस दिन खाते में आ सकती है 13वीं किस्त, इन किसानों को सरकार नहीं देगी योजना का लाभ #Utility #National #PmKisanSammanNidhiYojana #PmKisanYojana #PmKisanYojana13thInstallmentDate #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #SubahSamachar