Noida News: फर्जी तरीके से बेचा प्लॉट, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
नोएडा। दूसरे के प्लॉट का सौदा कर रकम हड़पने का एक मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-126 पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सेक्टर-126 स्थित शाहपुर गोवर्धनपुर गांव में रहने वाले विजय ने कोर्ट में अर्जी दी कि उनका गांव में ही एक प्लॉट है। वह 30 जून को प्लॉट पर थे। उस दौरान सेक्टर-27 का साहिल अवाना आया और नपाई करने लगा। जब विरोध किया तब अभद्रता करते हुए प्लॉट को अपना बताया। उसने कहा कि झट्टा गांव के वीर सिंह, नवीन और धीरज वर्मा से 21 लाख रुपये में खरीदा है। प्लॉट के कागजात भी उनके पास हैं। विजय का आरोप है कि वीर सिंह, धीरज वर्मा व नवीन कुमार ने उनके प्लॉट को अपना बताकर बेच दिया। थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर वीर सिंह, साहिल, नवीन व धीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:01 IST
Noida News: फर्जी तरीके से बेचा प्लॉट, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज #PlotSoldFraudulently #CaseFiledOnCourtOrder #SubahSamachar
