Noida News: बेहतर रिहाइश के लिए यमुना सिटी में बढ़ेंगे प्लॉटों के आकार

30 वर्गमीटर की जगह अब 45 से 60 वर्गमीटर के प्लॉट विकसित करने की योजनामाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोग सम्मानपूर्वक और बेहतर तरीके से रह सकें, इसके लिए यमुना प्राधिकरण अब 30 वर्गमीटर के बजाय 45 से 60 वर्गमीटर साइज के भूखंड विकसित करेगा।पिछले दिनों हुई बोर्ड बैठक में यह मुद्दा उठने के बाद सीईओ राकेश कुमार सिंह ने परियोजना और नियोजन विभाग को योजना पर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।सीईओ ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट और औद्योगिक सेक्टरों के आसपास नई आवासीय योजनाएं लाई जानी हैं। पहले ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 30 वर्गमीटर के प्लॉट प्रस्तावित थे, लेकिन इतने छोटे भूखंडों पर मकान का डिजाइन बनाना कठिन हो रहा था।अधिकारियों का मानना है कि साइज बढ़ने से न केवल बेहतर आवास तैयार हो सकेंगे, बल्कि सेक्टर की सुंदरता भी बनी रहेगी। अभी छोटी चौड़ाई और अधिक गहराई वाले भूखंडों पर सुविधाजनक रिहाइश संभव नहीं हो पाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 20:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बेहतर रिहाइश के लिए यमुना सिटी में बढ़ेंगे प्लॉटों के आकार #PlotSizesToIncreaseInYamunaCityForBetterHousing #SubahSamachar