अटलपुरम: सात नवंबर को बंद होगी जाएगी 374 भूखंडों की बिक्री के लिए बुकिंग, दो दिसंबर को होगा आवंटन
आगरा विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी आवासीय योजना अटलपुरम टाउनशिप फेज-1 में सेक्टर-2 और 3 के 374 भूखंडों के लिए बुकिंग करने का शुक्रवार को अंतिम दिन है। 7 नवंबर को पंजीकरण बंद हो जाएंगे। 2 दिसंबर को सूरसदन में भूखंडों का लकी ड्रॉ से आवंटन किया जाएगा। ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई में 138 हेक्टेयर में एडीए की अटलपुरम टाउनशिप प्रस्तावित है। इसके फेज-1 में भूखंडों की बुकिंग हो रही है। 8 अगस्त से 8 सितंबर तक सेक्टर-1 में करीब 280 भूखंडों की बिक्री हो चुकी है। सेक्टर-2 व 3 के लिए 29 सितंबर से बुकिंग शुरू हुई थी। बुधवार तक 1200 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके थे। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि 7 नवंबर तक आवेदन करने का मौका है। सभी आवेदनों की जांच की जाएगी। त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा। 2 दिसंबर को सभी पात्र आवेदकों को लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। फेज-2 और 3 के लिए शुरू होगी बुकिंग अटलपुरम के तीन फेज में सात सेक्टर हैं। 2 दिसंबर को फेज-1 में तीन सेक्टर की भूखंड बिक्री पूरी हो जाएगी। इसके बाद फेज-2 में सेक्टर-4 और 5, फेज-3 में सेक्टर-6 व 7 के लिए बुकिंग शुरू होगी। तीनों फेज में दुर्बल, अल्प, मध्यम और उच्च आय वर्ग श्रेणी के 4200 से अधिक भूखंड हैं। एडीए ने 29,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर का रेट रखा है। बुकिंग के समय भूखंड की कुल राशि का 10 प्रतिशत जमानत राशि के तौर पर आवेदन के समय जमा कराना होगा। लॉटरी ड्रॉ में आवंटन न होने पर जमानत राशि वापस कर दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 20:52 IST
अटलपुरम: सात नवंबर को बंद होगी जाएगी 374 भूखंडों की बिक्री के लिए बुकिंग, दो दिसंबर को होगा आवंटन #CityStates #Agra #AtalPuramTownshipAgra #SubahSamachar
