Meerut News: समाज में पंच परिवर्तन का संकल्प दिलाया
- आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू सम्मेलन का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीमवाना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू सम्मेलन कराया गया। इसमें वक्ताओं ने समाज में पंच परिवर्तन का संकल्प दिलाया। सम्मेलन में वक्ताओं ने संघ की शताब्दी वर्ष की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। आकांक्षा कुंज पार्क में हुए सम्मेलन में अतिथियों को भगवान श्रीराम का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता विद्यासागर जैन ने संघ की 100 वर्ष की यात्रा में आई कठिनाइयों और कठिन परिस्थितियों में किए गए कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि संघ पर कई बार प्रतिबंध लगे लेकिन इसका कार्य कभी रुका नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि छोटे बच्चे शाखाओं के माध्यम से संस्कार सीखते हैं और इन्हीं संस्कारों के कारण संघ की 100 वर्ष की यात्रा संभव हुई है। इस दौरान संघ ने पंच परिवर्तन के माध्यम से सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य जैसे पांच विषयों को समाज में अपनाने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि गोपाल महाराज ने हिंदुओं को एक मंच पर आकर जाति-वर्ग से ऊपर उठकर सनातनी भाव से एकजुट होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सुरेंद्र रस्तोगी, सतीश रस्तोगी, श्यामलाल गुप्ता, विपुल गोयल, सतेंद्र जैन, देवेंद्र चौधरी, डॉक्टर सीता शर्मा, प्रीति अंजलि सहित कई अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 17:13 IST
Meerut News: समाज में पंच परिवर्तन का संकल्प दिलाया #PledgedForFiveChangesInSociety #SubahSamachar
