Meerut News: कराटे बेल्ट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
मेरठ। शोतोकान चिकारा कराटे डू एसोसिएशन इंडिया की ओर से रविवार को शास्त्रीनगर में कराटे बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के लिए महासचिव चुने गए आदित्य नारायण सिंह को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। संस्था के राष्ट्रीय सचिव शिहान सुनील कुमार ने नवनियुक्त सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करने और सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा पास करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य प्रदेश स्तर पर कराटे को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कोई भी संस्था या विद्यालय यदि आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराना चाहे तो शोतोकान चिकारा कराटे डू एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 18:33 IST
Meerut News: कराटे बेल्ट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम #PlayersShowedTheirStrengthInTheKarateBeltCompetition #SubahSamachar
