Panipat News: अस्मिता जिला स्तरीय एथलेक्टिस लीग में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

अंबाला सिटी। राजीव गांधी खेल स्टेडियम में अस्मिता जिला स्तरीय एथलेक्टिस लीग के तहत एथलेक्टिस प्रतियोगिताएं कराई गईं। यह एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता खेल मंत्रालय की ओर से कराई गई जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। कई राजकीय स्कूलों से पहुंची खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बलदेव नगर स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते पदक शहर बलदेव नगर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से चांदनी ने आयुवर्ग-14 में बाल थ्रो में तृतीय स्थान हासिल किया। आयुवर्ग-16 में दलजीत ने ऊंची कूद में द्वितीय स्थान, ट्राइथलॉन में आयुवर्ग-14 लड़कियों में लक्ष्मी ने द्वितीय स्थान, किड्स बाल थ्रो में आयुवर्ग-14 लड़कियों में लक्ष्मी ने प्रथम स्थान जीता। स्कूल के डीपीई ओंकार चोपड़ा ने बताया कि यह प्रतियोगिता खेल मंत्रालय की ओर से कराई गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लड़कियों को खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित करना रहा। इन विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।सभी छह खंड से खिलाड़ियों ने लिया हिस्साइस प्रतियोगिता में सभी खंड से खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, शार्टपुट, जैवलिन थ्रो, किड्स बाल थ्रो और बैक थ्रो की खेल प्रतियोगिता कराई गई जिसमें आयुवर्ग-14 और 16 के मुकाबले करवाए गए। वहीं, मोहड़ा स्कूल की खिलाड़ियों ने भी कई पदक अपने नाम किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: अस्मिता जिला स्तरीय एथलेक्टिस लीग में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा #PlayersShowcasedTheirTalentInTheAsmitaDistrictLevelAthleticsLeague. #SubahSamachar