Meerut News: ओपन कराटे चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

साकेत स्थित इनग्राहम पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई प्रतियोगिता फोटो समाचारसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। साकेत स्थित इंग्राहम स्पोर्ट्स एकेडमी में रविवार को ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें कराटे खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में शहर के सात स्कूलों से कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। इंग्राहम स्कूल के खिलाड़ी बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सेंट जोंस गर्ल्स स्कूल की टीम पहले स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सेंट जेम्स स्कूल, सेंट थॉमस मोहिउद्दीनपुर स्कूल, सेंट माइकल स्कूल, स्टार पब्लिक स्कूल, काइट इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. नवीन सिंह, दिनेश स्टेनली पोल, आकाश मसीह, पीयूष परमानंद आदि मौजूद रहे। कराटे कोच वसीम ने सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर मोहम्मद आसिफ, फरमान, देवांशु आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 18:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: ओपन कराटे चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा #PlayersShowcaseTheirTalentInTheOpenKarateChampionship #SubahSamachar