Noida News: हैंडबॉल ट्रायल में नहीं पहुंचे खिलाड़ी
नोएडा। सूरजपुर स्थित मलकपुर स्टेडियम में सोमवार को आयोजित सीनियर पुरुष हैंडबॉल ट्रायल में खिलाड़ी ही नहीं पहुंचे। खिलाड़ियों के नहीं आने के कारण अब जनपद से मंगलवार को होने वाले मंडल स्तरीय ट्रायल में कोई भाग नहीं ले पाएगा। प्रभारी जिला खेल अधिकारी परवेज अली ने बताया कि कोई भी खिलाड़ी ट्रायल के लिए स्टेडियम में नहीं पहुंचा। जब कोई नहीं आया तो अब मंडल स्तर पर किसी को नहीं भेजा जाएगा। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:38 IST
Read More:
Players did not reach the handball trials
Noida News: हैंडबॉल ट्रायल में नहीं पहुंचे खिलाड़ी #PlayersDidNotReachTheHandballTrials #SubahSamachar
