Mandi News: रेलवे भूमि पर प्लास्टिक कचरे को लगा दी आग

जोगिंद्रनगर (मंडी)। शहरी क्षेत्र से सटी रेलवे भूमि पर एक बार फिर प्लास्टिक कचरा आग के हवाले कर दिया है। इससे स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। मकड़ैना क्षेत्र के नागरिकों ने इस कृत्य को पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताते हुए प्रशासन और एनजीटी से सख्त कार्रवाई की मांग की है।सांस की बीमारियों से परेशान मरीजों ने कचरे के जलाने से उत्पन्न धुएं को अपनी मुसीबत बताया। वरिष्ठ नागरिक रविंद्र, सुरेश, और विनोद ने बताया कि रेलवे भूमि पर दिन के उजाले में कचरे को जलाने का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे इलाके का पर्यावरण भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कचरे के ढेर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर एनजीटी से सख्त कदम उठाने की अपील की है।वहीं, तहसीलदार और कार्यकारी अधिकारी जोगिंद्रनगर डॉ. मुकुल शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन से जल्द कार्रवाई की योजना बनाने की बात की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: रेलवे भूमि पर प्लास्टिक कचरे को लगा दी आग #MandiNews #MandiTodayNews #MandiHindiNews #SubahSamachar