FTA: एफटीए वार्ता पर चर्चा के लिए पीयूष गोयल पहुंचे न्यूजीलैंड, बोले- सहयोग और निवेश के नए अवसर तलाशेंगे

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंचे, जहां वे अपने समकक्ष टॉड मैक्ले से प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की प्रगति की समीक्षा करेंगे। ये भी पढ़ें:Mehli Mistry:'कोई भी व्यक्ति संस्थान से बड़ा नहीं', मेहली मिस्त्री ने टाटा ट्रस्ट से अलग होने का किया एलान दोनों देशों के बीच सहयोग और निवेश के नए अवसर गोयल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि न्यूजीलैंड पहुंचकर चल रही एफटीए वार्ताओं की प्रगति की समीक्षा करने पर खुशी है। उन्होंने बताया कि दोनों देश व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी आर्थिक साझेदारी को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। Delighted to be in New Zealand to review the progress of the ongoing FTA negotiations.Grateful to my good friend and counterpart, Todd McClay for the warm welcome. Together, we look forward to expediting the process for a comprehensive, mutually beneficial economic partnership.… pic.twitter.com/PKUEbRMGHSmdash; Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 5, 2025 गोयल ने कहा कि मैं दोनों देशों के बीच सहयोग और निवेश के नए अवसरों का पता लगाने के लिए निवेशकों के साथ-साथ उद्योग जगत के लीडर्स से भी मिलूंगा। दोनों देशों के बीच वित्त वर्ष 2025 में 1.3 अरब डॉलर का कारोबार हुआ भारत-न्यूजीलैंड एफटीए वार्ता का चौथा दौर 3 नवंबर को ऑकलैंड में शुरू हुआ। एफटीए वार्ता औपचारिक रूप से 16 मार्च, 2025 को शुरू की गई। न्यूजीलैंड के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापारिक व्यापार 2024-25 में 1.3 अरब डॉलर रहा। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। न्यूजीलैंड को भारत द्वारा निर्यात की जाने वाली प्रमुख वस्तुओं में वस्त्र, फैब्रिक्स और घरेलू वस्त्र; दवाएं और चिकित्सा सामग्री; परिष्कृत पेट्रोल; कृषि उपकरण और मशीनरी जैसे ट्रैक्टर और सिंचाई उपकरण, ऑटो, लोहा और इस्पात, कागज उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स, झींगा, हीरे और बासमती चावल शामिल हैं। प्रमुख आयातों में कृषि उत्पाद, खनिज, सेब, कीवी फल, मांस उत्पाद जैसे भेड़, मटन, दूध एल्बुमिन, लैक्टोज सिरप, कोकिंग कोयला, लकड़ियां और लकड़ी, ऊन और स्क्रैप धातुएं शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 10:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




FTA: एफटीए वार्ता पर चर्चा के लिए पीयूष गोयल पहुंचे न्यूजीलैंड, बोले- सहयोग और निवेश के नए अवसर तलाशेंगे #BusinessDiary #National #FreeTradeAgreement #NewZealand #TradeTalks #PiyushGoyal #SubahSamachar