Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष में भूल से भी नहीं खरीदनी चाहिए ये चीजें, लग सकता है पितृ दोष
Pitru Paksha 2025: हिंदू धर्म में पितृपक्ष को विशेष महत्व दिया जाता है। हर साल पितृपक्ष भाद्रपद मास की शुक्ल पूर्णिमा से आरंभ होकर आश्विन अमावस्या पर समाप्त होते हैं। लगभग पंद्रह दिनों तक चलने वाले इस समय में लोग अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान करते हैं। इस दौरान पितरों को याद करने से परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहता है और सुख-समृद्धि आती है। पितृपक्ष के दिनों में कुछ नियमों का सख्ती से पालन करना होता है, अन्यथा इसके बुरे प्रभाव जीवन में देखने को मिलते हैं। इन दिनों शुभ कार्य, धार्मिक अनुष्ठान या किसी चीज की खरीदारी करने की मनाही होती है। ऐसा करके आप पितरों को अप्रसन्न कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिनों किन कार्यों को करने से बचना चाहिेए। Pitru Paksha 2025:जानिए क्या होता है पितृदोष और इसे दोष दूर करने के सरल उपाय Chandra Grahan 2025:ग्रहण के दौरान भोजन में तुलसी क्यों डाली जाती है जानें तुलसी और कुशा का महत्व
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 12:42 IST
Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष में भूल से भी नहीं खरीदनी चाहिए ये चीजें, लग सकता है पितृ दोष #Religion #National #PitruPaksha2025 #PitruPakshaDosha #ThingsNotToBuyInPitruPaksha #PitruPakshaRules #SubahSamachar