Karnal: पिटबुल ने बच्चे को काट किया लहूलुहान, दूर तक घसीटता ले गया, लोगों ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला

हरियाणा के करनाल के मुनक में12 साल के बच्चे ने घर के बाहर खड़े पिटबुल कुत्ते को भगाने का प्रयास किया तो पिटबुल ने बच्चे को दांतों में जकड़ लिया और दूर तक घसीटता हुआ ले गया। बच्चा लहूलुहान हालत में चिल्लाता रहा। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से उसे कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया। इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में बच्चे के पिता अनिल कुमार व चचेरे भाइयों नितिन, अरुण, शीशपाल, दीपू और अन्य तीन-चार ग्रामीणों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर बच्चे के दादा मेहर सिंह की शिकायत पर पिटबुल कुत्ते के मालिक के खिलाफ मारपीट व उन पर हमला करने और जीव जंतु को पालने में जरूरी बातों का ध्यान न रखने के आरोप में केस दर्ज करवाया है। उधर बच्चे को गंभीर हालत में उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पोस्टमार्टम कराने के बाद कुत्ते के शव को मालिक को सौंप दिया गया। बच्चे के दादा मेहर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पोता ओसांत कक्षा पांच में पड़ता है। उसके पड़ोसी फूल सिंह ने पिटबुल कुत्ता पाला था। रविवार को फूलसिंह बाइक पर कुत्ते को लेकर उसके घर के पास से बाड़े में जा रहा था। तभी घर के गेट पर खड़े पोते पर पिटबुल कुत्ता झपट पड़ा। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उसे बचाने दौड़े। काफी प्रयास के बावजूद कुत्ते ने बच्चे को नहीं छोड़ा और उसे घसीटता हुआ दूर तक ले गया। बाद में लाठी-डंडों से पीटकर कुत्ते के चुंगल से बच्चे को छुड़ाया। आनन-फानन ग्रामीण उसे घरौंडा सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। जहां बच्चे का उपचार चल रहा है। एक साल पहले खरीदा था पिटबुल कुत्ते के मालिक फू ल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने एक साल पहले पिटबुल कुत्ते को खरीदा था। रविवार को करीब 12 बजे कुत्ता बाड़े में था। बालक ने कुत्ते की तरफ कुछ फेंका तो उसने बच्चे की बाजू को पकड़ लिया। कुत्ते से छुड़वाकर उसके परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए। वहीं, घटना के बाद बच्चे के परिवार वाले कुत्ते को कहीं दूर छोड़ आने की बात कहकर ले गए और उसे मार दिया। मालिक के पास नहीं मिले पिटबुल पालने की अनुमति संबंधी दस्तावेज इस घटना के बाद गांव में दहशत है। पशु अस्पताल से डॉ. विशाल व डॉ. अमित की टीम ने सोमवार को कुत्ते का पोस्टमार्टम करने के बाद शव उसके मालिक को सौंप दिया। डॉ. विशाल ने बताया कि कुत्ते की पीठ व मुंह पर डंडे से काफी चोटें लगी थी। अधिक खून बहने से कुत्ते की मौत हो गई। पिटबुल नस्ल का कुत्ता लगभग तीन साल का था। मालिक के पास कुत्ता पालने की अनुमति और टीकाकरण संबंधी किसी तरह के अभिलेख नहीं मिले हैं। मूनक थाने के आईओ एसआई दिनेश कुमार ने बताया कि रविवार को फूल सिंह ने शिकायत देकर बताया कि उसके कुत्ते ने पड़ोस के एक बच्चे को काट लिया था। जिसके कारण बच्चे के परिवार वालों ने गुस्से में आकर उसके कुत्ते को मार डाला। वहीं थाने में घायल बच्चे के दादा मेहर सिंह ने भी शिकायत दी है कि पड़ोस में रहने वाले कुत्ते ने उसके पोते को काटकर घायल कर दिया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 01:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal: पिटबुल ने बच्चे को काट किया लहूलुहान, दूर तक घसीटता ले गया, लोगों ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला #Crime #Karnal #Haryana #HaryanaNews #KarnalNews #PitbullBitTheChild #PitbullDogKilledTheDog #SubahSamachar