पितांबरपुर आरओबी : रेलवे ने अपने हिस्से पर शुरू किया काम

बरेली। फरीदपुर की पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अब रेलवे ने भी अपने हिस्से के आरओबी का निर्माण शुरू किया है। काम अप्रैल 2026 में पूरा करने का दावा है। इसके बाद वाहन रफ्तार भरेंगे और क्रॉसिंग पर जाम लगने की समस्या से निजात मिलेगी। सेतु निगम ने 52 करोड़ रुपये की लागत से फरीदपुर में आरओबी प्रस्तावित किया था। एक अप्रैल 2023 को तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शिलान्यास किया। हालांकि, रेलवे की एनओसी में देरी हुई। फिर प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो पाई। नतीजा पुल का निर्माण देरी से शुरू हुआ।अब निर्माण में देरी की एक वजह और सुलझ गई है। रेलवे ने सोमवार को अपने हिस्से का काम शुरू किया है। सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक अरुण गुप्ता ने बताया कि हमने अपने हिस्से का 60 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 02:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पितांबरपुर आरओबी : रेलवे ने अपने हिस्से पर शुरू किया काम #PitambarpurROB:RailwaysBeginsWorkOnItsPortion #SubahSamachar