Faridabad News: पाइपलाइन लीक होने से नई सड़क फिर टूटने की कगार पर
एफएमडीए ने शहरों में पानी की सप्लाई के लिए बिछाई गई थी रेनीवेल की पाइपलाइनतरुण तायलतिगांव। एफएमडीए की ओर से शहरों में पानी की सप्लाई के लिए बिछाई गई रेनीवेल की पाइपलाइन मंझावली गांव में जगह-जगह यमुना रोड़, गढ़ी रोड़ पर लीक हो गई है। पाइपलाइन से लगातार पानी रिसने के कारण लोक निर्माण विभाग की ओर से हाल ही में बनाई गई नई सड़क टूटने लगी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द मरम्मत नहीं की गई तो हालात और बिगड़ जाएंगे। स्थानीय निवासियों ने जल्द समाधान की मांग की है। कुछ ही महीने पहले विभाग ने सड़क बनाई थी लेकिन पाइपलाइन से पानी लीक होने के कारण सड़क फिर से खराब होने की कगार पर है। पानी हर समय बहता रहता है, जिससे सड़क पर फिसलन भी हो जाती है। हमने कई बार शिकायत की पर अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ।-दिनेश कुमार, स्थानीय निवासीयह पाइपलाइन कई जगहों पर टूट चुकी है, जिसकी वजह से जगह-जगह से रिसाव हो रहा है। संबंधित विभाग को चाहिए कि पाइपलाइन की मरम्मत करवाए और सड़कों को फिर से ठीक करें, वरना कुछ ही दिन में सड़क पूरी तरह टूट जाएगी।- मुकेश यादव, स्थानीय निवासी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:11 IST
Faridabad News: पाइपलाइन लीक होने से नई सड़क फिर टूटने की कगार पर #PipelineLeaksAgainPutNewRoadOnTheVergeOfCollapse #SubahSamachar
