Moradabad News: लाइनपार माता मंदिर के नजदीक पाइप लाइन फटी, जाम
मुरादाबाद। लाइनपार माता मंदिर के नजदीक नाले की खोदाई के दौरान पानी की पाइप लाइन फट गई। इस दौरान रोड पर पानी ही पानी होने से आवागमन बाधित हो गया। नवरात्र के पहले दिन की वजह से सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ माता मंदिर पर दर्शन पूजन के लिए जुटी थी। इस बीच पेयजल की पाइप लाइन फटने के कारण अकारण सड़क पर पानी फैल गया। पता चला कि यहां नाले के निर्माण के लिए खोदाई का काम चल रहा है। इस बीच लापरवाही के कारण जेसीबी से पेयजल की पाइप लाइन टकरा गई। पाइप लाइन फटने के बाद लोगों ने इस मामले की जानकारी नगर निगम को दी लेकिन घंटों कोई बंद करने के लिए सामने नहीं आया। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने भी रोष जताया। बताया कि नगर निगम की लापरवाही के वजह से पैदल चलना दूभर हो गया है। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे मंदिर पर मौजूद लोगों ने बताया कि नवरात्र शुरू हो गया है। रामलीला भी हो रही है। इस बीच नगर निगम ने अभी तक मंडी समिति से लेकर कैल्टन स्कूल तक की सड़क ठीक नहीं की है। जगह जगह गड्ढे हो रहे हैं। प्रदेश सरकार ने शहर में गड्ढा मुक्त सड़क बनाने के निर्देश दिए थे लेकिन नगर निगम ने सड़कों को दुरुस्त नहीं कराया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:50 IST
Moradabad News: लाइनपार माता मंदिर के नजदीक पाइप लाइन फटी, जाम #PipelineBurstNearLineparMataTemple #CausingTrafficJam #SubahSamachar