Jammu Kashmir: श्रीनगर हजरतबल दरगाह में पाक कार्यक्रम, हुजूर के बाल मुबारक की जियारत के लिए उमड़े जायरीन
शब-ए-मेराज के अवसर पर शुक्रवार रात को मजलिसों, दुरूद ओ सलाम और दुआओं का दौर चलता रहा। सबसे बड़ा कार्यक्रम हजरतबल दरगाह में हुआ। रातभर की इबादत के बाद शनिवार सुबह फजर की नमाज के बाद दरगाह में रखे पैगंबर मोहम्मद साहब के बाल की जियारत कराई गई। इस दौरान कश्मीर के अलावा अन्य जगहों के भी सैकड़ों जायरीन मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 12:55 IST
Jammu Kashmir: श्रीनगर हजरतबल दरगाह में पाक कार्यक्रम, हुजूर के बाल मुबारक की जियारत के लिए उमड़े जायरीन #CityStates #Srinagar #Shab-e-merajHazratbal #HazratbalDargahVisit #ProphetMohammadBalMubarak #SrinagarPilgrimage #KashmirReligiousEvents #SubahSamachar
