Haryana: सोनीपत में हथियार हाथ में लेकर सोशल मीडिया पर किया फोटो अपलोड, चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

हरियाणा के सोनीपत में सदर थाना क्षेत्र के गांव निवासी बाउंसर के भाइयों को सोशल मीडिया पर हथियार हाथ में लेकर फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया। मामले का पता लगने पर इसकी जांच सीआईए-2 की टीम से कराई गई। टीम ने मामले में मुकदमा दर्ज करने की अनुशंसा की। जिस पर सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हथियार इस तरह हाथों में लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर डालना अपराध है। सीआईए-2 के एएसआई जितेंद्र सिंह ने सदर थाना पुलिस को बताया कि एसपी कार्यालय में शिकायत मिली थी कि दो लडक़ों ने हाथों में हथियार लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रखे है। जिसकी जांच की गई जो मामला सही पाया गया। उनके बड़े भाई आशीष ने पुलिस को बताया कि वह बाउंसर है। उनके पास उनका दोस्त विकास आया था। उसके पास लाइसेंसी हथियार है। उसके भाइयों ने उसकी पिस्तौल लेकर फोटो खिंचवा लिए थे। जिन्हें बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया था। उसके भाइयों ने उसका व उसकी रिश्ते में भाभी का मोबाइल लेकर उनसे सोशल मीडिया पर अकाउंट बना रखा था। जिसका पता लगने पर उसने अकाउंट डिलीट करा दिया। बाद में पता लगा कि उसके भाइयों ने अमृतसर में घूमने के दौरान एक दुकान से तलवार उठाकर उनके साथ फोटो खिंचवा लिए थे। उन्हें भी अपलोड किया गया था। पुलिस ने मामले में अब चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हथियार लेकर फोटो खिंचवा उसे सोशल मीडिया पर डालना कानूनी अपराध है। मामले में मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में गहनता से जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। -इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी सदर, सोनीपत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 02:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: सोनीपत में हथियार हाथ में लेकर सोशल मीडिया पर किया फोटो अपलोड, चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा #Crime #Sonipat #Haryana #HaryanaNews #SonipatNews #CrimeNews #CaseFiled #WeaponsOnSocialMedia #SubahSamachar