Fact Check: बांग्लादेश की अभिनेत्री की शूटिंग की तस्वीर को झूठे दावे के साथ किया जा रहा है शेयर

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की जा रही है। पहली तस्वीर में एक पुरुष और महिलाकी फोटो नजर आ रही है। वहीं, दूसरी तस्वीर में एक जले चेहरे वाली महिला रोती हुई नजर आ रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में नजर आ रही महिला पहले हिंदू थी, शादी के बाद से उसने इस्लाम धर्म अपना लिया। शादी के दो साल बाद पति ने उसे प्रताड़ित किया, मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल तस्वीर में नजर आ रही महिला बांग्लादेश की अभिनेत्री हैं। इसके साथ ही वायरल तस्वीर किसी शूटिंग की है। क्या है दावा सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दावा किया एक हिंदू महिला ने मुस्लिम पुरुष से शादी की। विवाह के दो साल बाद ही पति ने प्रताड़ित किया, मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। कृष्णन गौर (@Mercedes5494) नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “अब्दुल के प्यार में बर्बाद हुई एक और होंडा शेरनी, तबियत की कुटाई वाला मेकअप। इस होंडा शेरनी ने 2023 में अब्दुल आदिल खान से शादी की, अपना नाम नंदिनी मंडल से जारा इस्लाम रखा और इस्लाम धर्म अपना लिया। कई हिंदुओं ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। यह होंडा शेरनी अब्दुल के प्यार में पूरी तरह बावली थी यह लड़की सोशल मीडिया पर बहुत मशहूर है। कई लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, "तुम्हारे पास पैसा है, शोहरत है, सब कुछ है। खुद को बर्बाद मत करो। अब्दुल तुम्हें लूटेगा और धोखा देगा। यह समझ लो, इसलिए उससे दूर रहो।" लेकिन यह होंडा शेरनी उन्हें गालियां देती, मुकदमा करने की धमकी देती और कहती, "मेरा अब्दुल मुझे अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता है। मेरे मामलों में दखल मत दो; मैं सब खुद संभाल लूंगी।" अब, 2023 से 2025 तक, अब्दुल ने दो साल तक अपनी हवस का मजा लिया, इस लड़की का हर तरह से शोषण किया, और अब उसने उसे तबियत से कूट पीटकर घर से निकाल दिया है। नीचे दी गई तस्वीर में उसकी वर्तमान स्थिति देखें। इसलिए हम कहते हैं कि लव जिहाद से सावधान रहें, यह खबर हर उस हिंदू लड़की तक पहुंचाएं जो कहती है "मेरा अब्दुल वैसा नहीं है।" पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने पहली तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें जौटी इस्लाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल तस्वीर से मिलती पोस्ट देखने को मिली। यह पोस्ट 28 दिसंबर 2024 को साझा की गई है। पोस्ट में लिखा है कि इतना प्यार। इसके बाद हमने दूसरी तस्वीर की पड़ताल की। इस दौरान हमें जौटी इस्लाम के फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो मिला। यह वीडियो 21 अक्तूबर 2025 को साझा किया गयाहै। पोस्ट में बताया गया है कि जिंदगी में हर चीज के पीछे एक अनजानी कहानी होती है, कोई भी उस कहानी को जानना या समझना नहीं चाहता। इसके साथ ही पोस्ट में इस हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है। #foryoupagereels, #joutyislam,#BTS, #BanglaNatok, #shooting, वहीं पोस्ट में केंमट में भी लिखा है कि यह शूटिंग का हिस्सा है। यहां से साफ होता है कि वायरल तस्वीर असली नहीं है। जौटी इस्लाम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर खुद को अभिनेत्री और मॉडल बताया है। आगे की पड़ताल में हमें इसी अकाउंट पर एक और पोस्ट मिली। यह पोस्ट 3 नवंबर 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि मैं उठी और देखा कि मेरा नाम बदलकर नंदिनी मंडल और तुहिन चौधरी का नाम बदलकर अब्दुल हो गया है। हालांकि मैंने पहले भी इस पर ध्यान दिया था, मैंने इसे बार-बार अनदेखा किया। लेकिन ऐसी और भी कई खबरें मेरे परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को बार-बार भेजी जा रही हैं। जो बिल्कुल भी उचित नहीं है। कृपया गलत सूचना फैलाना बंद करें और धर्म को लेकर अनावश्यक मुद्दे न बनाएं। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में वायरल तस्वीर को फर्जी पाया है। वायरल तस्वीर एक शूटिंग की हिस्सा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: बांग्लादेश की अभिनेत्री की शूटिंग की तस्वीर को झूठे दावे के साथ किया जा रहा है शेयर #FactCheck #National #Bangladesh #BangladeshNewsToday #BangladeshActress #BangladeshiActressPhoto #SubahSamachar