Smartphone Blast: स्मार्टफोन हो जाएगा ब्लास्ट अगर की ये गलती
आज के दौर में स्मार्टफोन हम सब इस्तेमाल कर रहे हैं। यह हमारी जरूरत बन चुका है। वहीं अगर आप स्मार्टफोन को चार्ज करते समय कुछ सावधानियां नहीं बरतते हैं तो इससे आपका स्मार्टफोन ब्लास्ट भी हो सकता है। बीते कुछ वर्षोंमें लगातार चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने के मामले सामने निकलकर आए हैं। यह एक गंभीर खतरा है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। विशेषज्ञ अक्सर इस बारे में चेतावनी देते हैं कि कुछ आम गलतियां जैसे कि गलत चार्जर का इस्तेमाल करना या चार्जिंग के समय फोन का अत्यधिक उपयोग करना इस जोखिम को काफी बढ़ा देता है। अपने डिवाइस को सेफ रखना और अपने आप को इस हादसे से बचाने के लिए आपको कुछ बातों के बारे में जानना जरूरी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 19:58 IST
Smartphone Blast: स्मार्टफोन हो जाएगा ब्लास्ट अगर की ये गलती #Utility #National #MobileChargingMistakes #PhoneBlastSafety #SmartphoneCare #BatterySafetyTips #SubahSamachar
