Meerut News: 400 मीटर रिले रेस में फॉर्मेसी और इंजीनियरिंग कॉलेज विजेता

- नीलकंठ इंस्टीट्यूट में हुआ तीन दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट का समापनसंवाद न्यूज एजेंसीमोदीपुरम। नीलकंठ इंस्टीट्यूट में शनिवार को तीन दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट-2025 का समापन किया गया। खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका वर्ग की रिले रेस में फॉर्मेसी और बालक वर्ग में इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ने बाजी मारी। अंतिम दिन प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले गए।मुख्य अतिथि चेयरमैन ब्रजवीर सिंह, सचिव अमर अहलावत, कार्यकारी निदेशिका सोनिया अहलावत, डॉ. योगेश भौमिया, डॉ. भूपेंद्र, डॉ. विशाल कोहली, डॉ. अमित गुप्ता, मनोज गोयल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद 100 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में फॉर्मेसी कॉलेज की खिलाड़ियों में सृष्टि ने प्रथम, नौशीन ने द्वितीय, रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में उज्ज्वल सैनी ने प्रथम, अभिनव ने द्वितीय, वीर प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी का फाइनल एनआईटी-ए और एनआईटी-बी के बीच खेला गया। इसमें एनआईटी-ए ने जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।बैडमिंटन बालिका वर्ग में नौशीन ने जीत हासिल की। बालक वर्ग में यश ने स्वर्ण पदक जीता। वाॅलीबाल मुकाबले में हॉस्टल टीम ने विद्यापीठ की टीम को हराया। बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में अभिनव ने प्रथम, निशांत ने द्वितीय, वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में श्रेष्ठा ने प्रथम, रिया ने द्वितीय, सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुकेश त्यागी, शुभम कश्यप, शंभू प्रसाद, उषा शर्मा, रेखा, इंतजार, विवेक, अनस, अक्षय, लक्ष्य, डॉ. गीताजंली, राजीव, पूजा, नेहा, दीपक, कपिल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 18:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: 400 मीटर रिले रेस में फॉर्मेसी और इंजीनियरिंग कॉलेज विजेता #Girl #Meter #Boy #Dr #Achieved #Won #First #Second #SubahSamachar