Ambala News: फार्मा कंपनी ट्राइटेंट ड्रग्स कार्यालय सील
अंबाला। नारकोटिक्स कंट्रोल विभाग की टीम ने कैंट के डिफेंस कॉलोनी की फार्मा कंपनी ट्राइटेंट ड्रग्स कार्यालय पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है। अंबाला से बाहर की नारकोटिक्स कंट्रोल विभाग की टीम ने यह कार्रवाई 22 नवंबर को की थी। उस समय टीम ने कंपनी द्वारा प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई की जाने की सूचना पर सैंपलिंग की थी। रिकॉर्ड कब्जे में लेने के बाद किराये पर चल रहे कार्यालय को सील कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद हरकत में आए जिला औषधि नियंत्रक हेमंत ग्रोवर ने शुक्रवार को कंपनी संचालक को एक नोटिस भी जारी किया है। इस नोटिस के जरिये संचालक से तीन साल की सेल परचेज का रिकार्ड मांगा है। ताकि पता चल सके कि आखिर दवाइयां कहां से आती थी और कहां-कहां उनकी आपूर्ति होती है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:47 IST
Ambala News: फार्मा कंपनी ट्राइटेंट ड्रग्स कार्यालय सील #PharmaCompanyTridentDrugsOfficeSeal #SubahSamachar
