महिला संचालिका की खुलेआम गुंडागर्दी: PG के एडवांस पर विवाद... हाथ मरोड़ा, मारपीट की और मारे थप्पड़

सेक्टर 62 में पीजी खाली करने को लेकर पीजी संचालिका ने युवती के साथ मारपीट कर दी। संचालिका पर धक्का-मुक्की के बाद हाथ मरोड़ने का आरोप है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस मामले में कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने संचालिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-62 में रितु व विपिन राज होम्स नामक पीजी का संचालन करते हैं। यहां लड़कियां रहती हैं। बुधवार को इस पीजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में पीजी के रिसेप्शन के पास संचालिका रितु पीजी में रहने वाली युवती का हाथ पकड़कर मरोड़ते हुए दिखाई दे रही है। थप्पड़ भी मार रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 13:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महिला संचालिका की खुलेआम गुंडागर्दी: PG के एडवांस पर विवाद... हाथ मरोड़ा, मारपीट की और मारे थप्पड़ #CityStates #Noida #NoidaNews #NoidaVideo #ViralVideo #VideoNews #DelhiNcrNews #DelhiNewsToday #SubahSamachar