पीईटी : कड़ी सुरक्षा में 66 केंद्रों पर आज होगी परीक्षा

- 95040 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल, सभी प्वाइंटों पर तैनात रहेंगी टीमेंसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025) शनिवार से होने जा रही है। यह दो दिन चलेगी। यहां 66 केंद्रों पर 95040 अभ्यर्थी कड़ी सुरक्षा में परीक्षा देंगे। शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए सभी प्वाइंटों पर अतिरिक्त टीमें लगाई गई हैं।बेगमपुल, रेलवे रोड चौराहा, फुटबॉल चौक, बिजली बंबा बाईपास, परतापुर, ईव्ज चौराहा, हापुड़ अड्डा, तेजगढ़ी चौराहा और माॅल रोड समेत सभी प्वाइंटों पर पुलिस ने डयूटी लगाई है। एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा में मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्ट घड़ी सब प्रतिबंधित की गई है। रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डों पर शुक्रवार शाम तक सभी परीक्षार्थी पहुंच गए हैं। यातायात प्रभारी विनय कुमार शाही रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचे। उन्होंने अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। एसपी यातायात ने बताया कि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पीईटी : कड़ी सुरक्षा में 66 केंद्रों पर आज होगी परीक्षा #PET:ExamWillBeHeldTodayAt66CentersUnderTightSecurity #SubahSamachar