Yamuna Nagar News: ट्रेन की टक्कर से व्यक्ति घायल, पीजीआई भेजा
यमुनानगर। कलानौर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक करता 35 वर्षीय व्यक्ति अंबाला-सहारनपुर पैसेंजर (64502) की चपेट में आ गया। गाड़ी के गार्ड द्वारा घायल व्यक्ति को कलानौर स्टेशन पर ले जाया गया, जहां से एंबुलेंस से उसे जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चंडीगढ़ पीजीआई भेज दिया। जीआरपी से जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। उसके पास से किसी तरह की आईडी व अन्य दस्तावेज नहीं मिला है। व्यक्ति ने लाल रंग की टीशर्ट व मटयाले रंग का लॉवर पहना हुआ है। -----------------
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 03:42 IST
Yamuna Nagar News: ट्रेन की टक्कर से व्यक्ति घायल, पीजीआई भेजा #PersonInjuredInTrainAccident #SentToPGI #SubahSamachar