Meerut News: सड़क हादसे में घायल शख्स की उपचार के दौरान मौत
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के भूड़बराल में दो दिन पूर्व सड़क किनारे घायल मिले शख्स की शनिवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस उसकी पहचान का प्रयास कर रही है। दरअसल, दो दिन पूर्व भूड़बराल में किसी वाहन की चपेट में आने से यह शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया थाा। कुछ राहगीरों ने सड़क किनारे घायल के पड़े होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। शनिवार को मौत होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 19:25 IST
Meerut News: सड़क हादसे में घायल शख्स की उपचार के दौरान मौत #Injured #Police #Day #East #Saturday #Death #PassedAway #SubahSamachar
