Ludhiana News: चीनी मांझा से व्यक्ति की अंगुलियां कटीं, माथे पर डेढ़ इंच गहरा घाव, 56 टांके लगे

पंजाब के हलवारा में 45 वर्षीय व्यक्ति रविदीप सिंह रविवार को चीनी मांझे का शिकार हो गया। एक्टिवा पर सवार होकर रवि घर लौट रहा था। इसी दौरान साइंस कॉलेज के पास चीनी मांझा हाथ में फंस गया। उसे हटाने की कोशिश में पहले अंगुलियां कटीं और बाद में मांझा माथे में अंदर तक घुस गया। खून से लथपथ व्यक्ति वहीं बेहोश होकर सड़क के बीचोंबीच गिर पड़ा। लोगों ने उसे कल्याणी अस्पताल में दाखिल कराया। वहीं रविदीप की एक्टिवा पूरी तरह से खून से लाल हो गई। किसी ने उसे रवि के घर पहुंचाया। कल्याणी अस्पताल में रविदीप को 56 टांके लगे हैं। वह कोठे पोना का रहने वाला है। रविदीप के मुताबिक 45 माथे और 11 टांके उसकी अंगुलियों में लगे हैं। उसने बताया कि अब भी आंखों से पूरी तरह दिखाई नहीं दे रहा है। गांव के युवकों में शामिल पंचायत सदस्य मनजिंदर सिंह और अन्य ने चीनी मांझा की बिक्री पर तुंरत लगाम लगाने की गुहार प्रशासन से लगाई है। पीड़ित रवि दीप का कहना है कि वह इसकी शिकायत एसएसपी को देगा। उसने बताया कि अगर गर्दन में मफलर नहीं होता तो शायद उसकी गर्दन ही कट जाती। अस्पताल के डॉक्टर दीपक कल्याणी ने बताया कि नौजवान के माथे पर डेढ़ इंच गहरा घाव हुआ है। इसके बाद उन्होंने रविदीप के टांके लगाए। दीपक के मुताबिक उन्होंने गिने तो नहीं लेकिन लगभग 50 टांके लगे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: चीनी मांझा से व्यक्ति की अंगुलियां कटीं, माथे पर डेढ़ इंच गहरा घाव, 56 टांके लगे #CityStates #Chandigarh #Punjab #Ludhiana #LudhianaNews #LudhianaLatestNews #LudhianaNewsToday #HalwaraNewsToday #चीनीमांझा #PunjabLatestNews #कल्याणीअस्पताल #SubahSamachar