Kaithal News: विद्यार्थियों और लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति

- कपिल मुनि मंदिर परिसर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती उत्सवसंवाद न्यूज एजेंसीकलायत। श्री कपिल मुनि मंदिर में आयोजित गीता जयंती उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। हरियाणा लोक कला परिषद रोहतक के कलाकारों के अलावा स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी प्रस्तुति दी। छात्रा सिमरन ने श्लोकोच्चारण के माध्यम से कृष्ण अर्जुन संवाद की प्रस्तुति देकर क्षेत्र के लोगों को भारत की गौरवशाली संस्कृति से रूबरू करवाया। कार्यक्रम की शुरूआत श्री कपिल मुनि तीर्थ व मंदिर के मुख्य पुजारी संजय शास्त्री ने अनिरुद्ध गौतम, तीर्थ कमेटी अध्यक्ष राजू कौशिक के साथ मिल कर परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना व शंखनाद से की। उन्होंने कहा कि गीता हिंदू धर्म का सबसे पवित्र ग्रंथ है। यह भगवान का गीत है इसलिए इसका नाम गीता है। कृष्ण की महिमा का बखानतीर्थ कमेटी के प्रधान राजू कौशिक ने कहा कि दसवां अध्याय विभूति योग के नाम से जाना जाता है। इस अध्याय के 26वें श्लोक में भगवान कृष्ण ने स्वयं कहा है कि सिद्ध पुरुषों में कपिल मैं ही हूं। हम सब उन्हीं भगवान कपिल की पुण्य भूमि पर बैठकर भगवान द्वारा अर्जुन के माध्यम से सकल विश्व को दिए ज्ञान दिवस को मना रहे हैं। कार्यक्रम में संजय शास्त्री, अनिरुद्ध गौतम, तीर्थ कमेटी अध्यक्ष राजू कौशिक, संजय सिंगला, पूर्व नगर पार्षद आरएस धानियां, निशीकांत शर्मा, बीरभान निर्मल, विशाल शांडिल्य सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: विद्यार्थियों और लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति #PerformancesByStudentsAndFolkArtists #SubahSamachar