प्रोड्यूसर बने पंकज त्रिपाठी, सीधा यूट्यूब पर रिलीज होगी 'परफेक्ट फैमिली'; यहां देखें ट्रेलर

पंकज त्रिपाठी सीरीज 'परफेक्ट फैमिली' के जरिए बतौर प्रोड्यूसर बोहनी कर रहे हैं। इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। सीरीज में नेहा धूपिया, मनोज पहवा, सीमा पहवा, गुलशन देवैया, गिरिजा ओक सहित कई चर्चित सितारे हैं। इस सीरीज में मानसिक सेहत के महत्व पर जोर डाला गया है। किस तरह भारतीय परिवारों में मेंटल हेल्थ को नजरअंदाज किया जाता है। ट्रेलर काफी मजेदार है। कर्करिया परिवार के ईर्द-गिर्द है कहानी सीरीज का ट्रेलर जार पिक्चर्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। सीरीज की कहानी कर्करिया परिवार पर आधारित है। इस संयुक्त परिवार में दादा-दादी, माता-पिता, बुआ सभी रहते हैं। परिवार की सबसे छोटी सदस्य दानी को पैनिक अटैक आते हैं। साइकोलॉजिस्ट (नेहा धूपिया) के पास जाने पर पता चलता है कि दानी हाईली सेंसिटिव है और परिवार का जो माहौल है, उसमें वह एडजस्ट नहीं कर पा रही। मगर, पूरेपरिवार के गले यह बात उतर ही नहीं रही कि मेंटल प्रॉब्लम भी हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 08:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रोड्यूसर बने पंकज त्रिपाठी, सीधा यूट्यूब पर रिलीज होगी 'परफेक्ट फैमिली'; यहां देखें ट्रेलर #Entertainment #National #PerfectFamily #PerfectFamilyTrailer #PankajTripathi #परफेक्टफैमिलीट्रेलर #पंकजत्रिपाठीकीसीरीज #SubahSamachar