Perfect Family Review: मजेदार तरीके से हर घर की कहानी बयां करती है परफेक्ट फैमिली , एक्टिंग है सीरीज की जान
अपने अभिनय से हम सभी का मनोरंजन करते आ रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब निर्माता बन गए हैं। पंकज के निर्माण में बनी वेब सीरीज परफेक्ट फैमिली शुक्रवार को यूट्यूब पर रिलीज हुई। यहां जानिए कैसी है आठ एपिसोड वाली यह वेब सीरीज… कहानी कहानी कर्करिया परिवार है जिसके मुखिया सोमनाथ कर्करिया (मनोज पाहवा) दिल्ली में एक मिठाई की दुकान चलाते हैं। परिवार में उनकी पत्नी कमला (सीमा पहवा), बेटी पूजा (कावेरी सेठ), बेटा विष्णु (गुलशन देवैया), बहू नीति (गिरिजा ओक) और एक पाेता दक्ष (रौनव) व पाेती दानी (हिरवा त्रिवेदी) है। ये सभी ऊपर से बहुत आम दिखते हैं पर सभी के जीवन में कोई न कोई समस्या चल रही है। सोमनाथ अपनी दुकान के गिरते बिजनेस और बेटे के दुकान पर काम न करने से परेशान हैं। विष्णु प्रोफेशनल लाइफ को लेकर स्ट्रेस में हैं। पूजा की शादी टूट रही है। नीति अलग घर लेकर सुकून से जीना चाहती है पर ऐसा हो नहीं पा रहा। इन सभी की समस्याओं से घर का माहौल खराब रहता है और इसके चलते विष्णु-नीति की बेटी दानी स्ट्रेस में रहती है। दानी के स्कूल वाले बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए परिवार वालों को फैमिली थैरेपी लेने का सुझाव देता है। इसके बाद एंट्री होती है डॉक्टर मेघा वर्मा (नेहा धूपिया) की, जो इस परिवार को सही राह पर लाती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 05:55 IST
Perfect Family Review: मजेदार तरीके से हर घर की कहानी बयां करती है परफेक्ट फैमिली , एक्टिंग है सीरीज की जान #MovieReviews #Entertainment #WebSeries #National #PerfectFamily #PerfectFamilyReview #PankajTripathi #WebSeriesPerfectFamily #ManojPahwa #SeemaPahwa #SubahSamachar
