Baghpat News: स्पा सेंटर बंद कराने के लिए लोगों का हंगामा

बागपत, बडौत। सीओ कार्यालय के सामने मात्र 70 मीटर दूरी पर चल रहे खुलेआम चल रहे स्पा सेंटर को बंद कराने की मांग को लेकर शनिवार को लोगो ने हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने सेंटर पर काम करने वाली दो युवतियों को भी बंधक बना लिया। इस दौरान लोगों ने सेंटर मालिक से भी तीखी नोकझोंक हुई। आक्रोशित लोगों ने हाईवे को अवरुद्ध करने का प्रयास करते हुए नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस व नायाब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मामला शांत करते हुए दो युवतियों व मकान मालिक को हिरासत में ले लिया।लोगों ने आरोप है कि स्पा सेंटर के नाम पर गलत काम किए जा रहे है। इससे मोहल्ले के लोगों पर गलत असर पड़ रहा है। कई बार कहने के बाद भी स्पा सेंटर बंद नही किया जा रहा है। हंगामा होता देख संचालक भाग निकले, जबकि वहां पर काम करने वाली दो युवतियों को लोगो ने बंधक बना लिया। इस दौरान मकान मालिक के साथ लोगों की नोंकझोंक हुई। सूचना पर नायब तहसीलदार विवेक कुमार, इंस्पेक्टर एनएस सिरोही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करते हुए दोनों युवतियों व बिल्डिंग मालिक को हिरासत में लिया। सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि स्पा सेंटर में गलत काम होने की सूचना प्राप्त हुई थी और लोग हंगामा भी कर रहे थे। जिसके बाद मौके पर पुलिस भेजी गई थी। हिरासत में लिए गए मकान मालिक व दो युवतियों से पूछताछ की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: स्पा सेंटर बंद कराने के लिए लोगों का हंगामा #People'sUproarToCloseTheSpaCenter #SubahSamachar