Panipat News: जैन मुनियों के प्रवचन सुनेंगे लोग

संवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। राजाखेड़ी गांव में प्रवचन प्रभावक रोहित मुनि महाराज और श्रेयांश मुनि महाराज का ऐतिहासिक चातुर्मास पूर्ण हुआ। पहले अंसल जैन स्थानक और अब पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के देव नगर के मकान नंबर-पांच विराजमान हैं। सोमवार को देवी मंदिर और मंगलवार को सेक्टर-11 में मंगल प्रवचन दिए जाएंगे। संतों के सान्निध्य से क्षेत्र का वातावरण धर्म, संयम और साधना की भावना से ओतप्रोत रहेगा।सुभाष जैन ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे देवी मंदिर के हॉल में मुनि का प्रवचन आयोजित किया जाएगा। प्रवचन में मुनि आत्म-शुद्धि, संयम, करुणा और धर्म की महत्ता पर अपने विचार रखेंगे। मंगलवार 11 नवंबर को गुरु भगवंत नरेश चंद महाराज की आज्ञानुवृति में गुरुदेव मंडल सेक्टर-11 स्थित रामपाल जैन के निवास स्थान पर पधारेंगे। सुबह साढे़ आठ से मंगलमय प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। इसमें नगर के कई जैन धार्मिक और सामाजिक संगठनों की सहभागिता रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: जैन मुनियों के प्रवचन सुनेंगे लोग #PeopleWillListenToTheDiscoursesOfJainSages #SubahSamachar