Hamirpur (Himachal) News: अक्षय तृतीया पर लोगों ने जमकर की खरीदारी
हमीरपुर। अक्षय तृतीया पर बुधवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की। सुबह से शाम तक ज्वेलर्स, कपड़े, तांबे के बर्तनों सहित अन्य दुकानों पर खूब भीड़ रही। लोगों ने इस दौरान गहने खरीदे। कुछ महिलाओं ने अपने लिए सोने की चूड़ियां तो किसी ने अपने लिए टॉप्स खरीदे। वहीं सोने की अंगूठियों की भी खूब मांग रही। अक्षय तृतीया पर सोने के गहने खरीदना शुभ माना जाता है। इसलिए लोगों ने सोने की जमकर खरीदारी की। पिछले काफी समय से लोग इस शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। सोने के दाम में आए उछाल के कारण ज्यादातर ग्राहकों ने हल्के वजन के आभूषण पसंद किए। जिन्हें एक तोला यानी दस ग्राम के गहने लेने थे, उन्होंने आठ, छह और पांच ग्राम के गहने खरीदे। ग्राहकों को लुभाने के लिए सराफा व्यापारियों ने भी आकर्षक ऑफर दिए। किसी कारोबारी ने मेकिंग चार्ज में छूट दी तो किसी ने पुराना सोना लेकर ग्राहकों को उनकी पसंद के नए आभूषण दिए। सोने के आभूषणों के अलावा चांदी के कड़े और ब्रेसलेट की मांग भी रही।वाहनों के साथ-साथ कपड़े, बर्तनों की हुई बिक्रीसोने के साथ-साथ वाहन, कपड़े और बर्तनों की काफी बिक्री हुई। इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए भी लोगों ने उत्साह दिखाया। ग्राहकों के बाजार पहुंचने पर दुकानदार भी काफी खुश नजर आए। पूरा दिन बाजार में चहल-पहल बनी रही। कई लोगों ने शादियों को लेकर भी काफी मात्रा में खरीदारी की। बाजार में महिला, पुरुष, बच्चे अपनी पसंद के कपड़े खरीदते नजर आए।अक्षय तृतीया पर अन्य दिनों के मुकाबले आभूषणों की अधिक ब्रिकी होती है। इस दिन लोग आभूषण खरीदना अच्छा मानते हैं। अधिकतर ग्राहकों ने शादियों के लिए गहनों की खरीदारी की।-स्वपन कुमार, आभूषण विक्रेताअक्षय तृतीया पर लोगों ने तांबे के बर्तनों की खरीदारी की। इससे घर में बरकत बनी रहती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। सुबह-सुबह अधिक बिक्री हुई।-वरुण सोनी, बर्तन विक्रेतासुबह से काफी ग्राहक दुकान में आए हैं। लोगों में अक्षय तृतीया को लेकर काफी उत्साह है।- अश्वनी शर्मा, बर्तन विक्रेताअक्षय तृतीय पर लोग गहने खरीदना पसंद करते हैं। लोगों की मांग के अनुसार उन्हें गहने दिखाए जा रहे हैं। लोग खरीदारी को लेकर काफी रोमांचित दिखे।-प्रदीप, आभूषण विक्रेता
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 17:01 IST
Hamirpur (Himachal) News: अक्षय तृतीया पर लोगों ने जमकर की खरीदारी #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar