Kushinagar News: एक फरवरी तक थानों में लोगों की सुनीं जाएंगी फरियाद

एक फरवरी तक थानों में लोगों की सुनीं जाएंगी फरियादडीएम और एसपी करेंगे मॉनिटरिंग, एसओ और एसडीएम बनाए गए नोडल अधिकारी डीएम-एसपी के जनता दर्शन में आए 25 मामले, सिर्फ 12 का निस्तारण- सीएम की फटकार के बाद हरकत में आए अधिकारी, शुरू की विशेष सुनवाई - जिलाधिकारी ने जारी किया रोस्टर, रोजाना शिकायतें सुनेंगे पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पडरौना/रामकोला। सीएम योगी आदित्यनाथ के फटकार के बाद थानों में एक फरवरी तक विशेष जनता दर्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए एसओ और एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीएम और एसपी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। रामकोला थाने पर डीएम रमेश रंजन और एसपी धवल जायसवाल ने जनता दर्शन लगाया। इस दौरान कुल 25 मामले सामने आएं, जिनमें महज 12 का निस्तारण ही मौके पर हो सका। अन्य 13 मामलों को समाप्त कराने के लिए डीएम ने टीम गठित की। डीएम ने कहा जनता दर्शन करके अधिकारी मामलों को निस्तारित कराएंगे। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ चार दिनों के दौरे पर गोरखपुर आए थे। सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में उन्होंने जनता दर्शन लगाया था। इस दौरान कुशीनगर जिले की कई शिकायतें पहुंचीं। इस पर सीएम ने कुशीनगर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। सीएम ने सख्त लहजे में पूछा कि कुशीनगर प्रशासन काम नहीं कर रहा है क्या इसके बाद कुशीनगर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएम की नाराजगी के बाद कुशीनगर में जन समस्याओं के निस्तारण के लिए विशेष अभियान की शुरुआत बुधवार से हुई। इसमें पहले दिन डीएम और एसपी ने रामकोला थाने में लोगों की फरियाद सुनीं। करीब ढाई बजे डीएम और एसपी थाने पर पहुंचे। इस दौरान उनके सामने कुल 25 मामले आए, जिनमें 12 का निस्तारण तत्काल कराया गया। अन्य के निस्तारण के लिए डीएम ने पुलिस और राजस्व कर्मचारियों की टीम बनाकर कार्रवाई का निर्देश दिया। लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि यह अभियान 10 दिनों तक चलेगा। इसमें जो भी मामले आएंगे, उनका त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, कानूनगो शिव प्रताप गुप्ता, रामकोला एसएचओ अखिलेश कुमार सिंह, एसएसआई एसपी राय सहित अन्य लोग मौजूूद थे।सात में से एक मामले का हुआ निस्तारणफोटो है संवाद न्यूज एजेंसी कसया। एसडीएम कल्पना जायसवाल ने बुधवार को कसया थाना परिसर में कुल सात मामलों में से एक का निस्तारण किया। शेष मामलों के लिए एसडीएम ने टीम गठित कर समस्या समाधान का निर्देश दिया। फरियादियों की समस्या के समाधान के लिए नामित नोडल अधिकारी एडीएम न्यायिक उपमा पांडेय ने भी लोगों की दिक्कतों को जाना और उन्हें न्याय दिलाने के लिए गठित टीम को लगाकर समाधान करने के लिए आदेश दिया। इस दौरान सीओ कुंदन सिंह, इंस्पेक्टर विनय सिंह, कानूनगो अरविंद पति त्रिपाठी, ब्रिजेश मणि त्रिपाठी और नीलेश रंजन आदि मौजूद थे।तमकुहीराज में 25 में से तीन मामलों का हुआ समाधान फोटो हैडिबनी बंजरवा। एसडीएम तमकुहीराज व्यास नारायण उमराव और सीओ तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा ने तरयासुजान थाने में जनता दर्शन लगाया। इसमें कुल 25 मामले आए, जिनमें से तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 22 मामलों का निस्तारण दो दिनों में किया जाएगा। इस दौरान राजस्व टीम, अपराध निरीक्षक तरया सुजान अनिल यादव और अखंड प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।रोस्टर के मुताबिक अधिकारी करेंगे जनसुनवाई संवाद न्यूज एजेंसी पडरौना। जिले में आईजीआरएस, थाना दिवस, तहसील दिवस में लगातार मिल रही शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए डीएम रमेश रंजन ने टीम गठित किया है। टीम में शामिल अधिकारी रोस्टर के अनुसार संबंधित थानों में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक मौजूद रहकर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। तहसीलवार नामित नोडल अधिकारी पर्यवेक्षण के लिए मौजूद रहेंगे, ताकि आगामी 10 दिवसों में लंबित शिकायतों का निस्तारण हो सके। जिलाधिकारी ने तहसीलवार नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा को नियुक्त किया है, जो 18 जनवरी से लेकर एक फरवरी तक तहसील पडरौना, खड्डा एवं कप्तानगंज के थानों में शिकायतों के निस्तारण में लगे अधिकारियों के कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे। इसी प्रकार पर्यवेक्षण के लिए नामित नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पाडेय तहसील हाटा, कसया, व तमकुहीराज के तहत आने वाले थानों में लंबित मामलों के निस्तारण में लगे अधिकारियों के कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: एक फरवरी तक थानों में लोगों की सुनीं जाएंगी फरियाद #People'sComplaintsWillBeHeardInPoliceStationsTillFebruary1 #SubahSamachar