Hisar: मिसाइल के मलबे का युवाओं ने उड़ाया मजाक, बोले- इसे बेच देते हैं, उठाकर किया पुलिस के हवाले

(मनोज कौशिक) सिरसा में शुक्रवार की रात तेज धमाके बाद सिरसा जिले के गांव खाजा खेड़ा के खेतों में गिरे मिसाइल के मलबे को लेकर लोगों ने खूब मजाक उड़ाया। मिसाइल के मलबे को युवाओं ने खुद उठाया और सेना को सौंप दिया। इस दौरान किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया। मिसाइल का मलबा काफी भारी था जिसे कई युवाओं ने मिलकर उठाया। खेत से बाहर की तरफ लाने के दौरान युवाओं ने बागड़ी, पंजाबी और हरियाणवी बोली में खूब खिल्ली उड़ाई। मलबे को उठाए हुए इन युवाओं ने खूब ठहाके लगाए। इन युवाओं को देखकर साफ पता लग रहा है कि हमारे देश के नौजवानों के हौसले कितने बुलंद हैं। युवाओं ने कहा तनाव जरूर है लेकिन हम दुश्मन से डरते नहीं है। अगर जरुरत पड़ेगी तो हम भी लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटेंगे। कोई बोला- इसे बेच-बाच देते हैं तो कोई बोला पाकिस्तान से लाए हैं मिसाइल को उठाकर ले जा रहे युवाओं में से एक युवक ने कहा कि चलो इसे बेच-बाच देते हैं। इस पर सभी हंस पड़े। तभी किसी ने बोला कि इसे पाकिस्तान से लाएं हैं। एक युवक ने कहा कि यह दोबारा चलाई जाएगी। तो एक युवक ने कहा चलो इसे जहां से आई है वहीं छोड़ आते हैं। दो मिनट के इस वीडियो में युवाओं ने इस वाकये को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी जो काफी हास्यास्पद हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar: मिसाइल के मलबे का युवाओं ने उड़ाया मजाक, बोले- इसे बेच देते हैं, उठाकर किया पुलिस के हवाले #CityStates #Ambala #Haryana #Sirsa #SubahSamachar