Kangra News: बरंडा पंचायत में तेंदुए की सक्रियता से दहशत में लोग
जसूर (कांगड़ा)। वन मंडल नूरपुर के तहत पंचायत बरंडा में पिछले दो सप्ताह से तेंदुए की सक्रियता ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। तेंदुए के लगातार हमलों और उसकी मौजूदगी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय लोगों ने सुबह-शाम घरों से निकलना और सैर करना बंद कर दिया है।तेंदुए ने हाल ही में बरंडा निवासी रमेश जरियाल और कुट निवासी अशोक मनकोटिया की पालतू बछड़ियों को अपना शिकार बनाया है। वहीं एक अन्य ग्रामीण नितिन ने भारी मशक्कत के बाद अपने मवेशियों को तेंदुए के चंगुल से बचाया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि तेंदुआ लावारिस कुत्तों और पशुओं को लगातार निशाना बना रहा है, जिससे किसी बड़ी अनहोनी का खतरा बढ़ गया है।पंचायत प्रधान संजीव जरियाल ने मामले की सूचना प्रशासन और वन विभाग को दे दी है। उधर, वन मंडल भदरोआ के रेंज ऑफिसर जगजीत चावला ने बताया कि तेंदुए की लोकेशन ट्रेस करने के लिए एक विशेष सर्च टीम का गठन किया गया है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगलों के समीप जाने से बचें और अकेले बाहर निकलते समय विशेष सावधानी बरतें। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 17:47 IST
Kangra News: बरंडा पंचायत में तेंदुए की सक्रियता से दहशत में लोग #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
