Panipat News: श्रीराम बरात में झूमे लोग, लगे जयकारे

संवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। श्रीरामलीला ड्रामेटिक क्लब सनौली रोड की ओर से मंगलवार को श्रीराम बरात निकाली जिसमें पूरा शहर झूम उठा। सनौली रोड से शुरू श्रीराम बरात में श्रीराम का रथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्यातिथि पूर्व विधायक रोहित रेवड़ी और उनके पति सुरेंद्र रेवड़ी रहे। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। लोगों को उनसे मर्यादा की सीख लेनी चाहिए। इससे पहले सभा के प्रधान जुगिंद्र कमल, चेयरमैल ओमप्रकाश रेवड़ी, कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल ने अतिथियों का स्वागत किया। श्रीरामलीलाड्रामेटिकक्लबसनौलीरोडकी श्रीरामबारातमेंरथपरसवारश्रीराम।संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: श्रीराम बरात में झूमे लोग, लगे जयकारे #PeopleDancedAndCheeredInShriRam'sWeddingProcession. #SubahSamachar