Ballia News: कोहरा और गलन बढ़ने से पूरे दिन ठिठुरे लोग

बलिया/सिकंदरपुर/नरहीं। पिछले तीन दिनों से चल रही सर्द पछुआ हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। सोमवार शाम से शुरू हुआ यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। पूरे दिन बर्फीली पछुआ हवाओं से गलन में बढ़ोत्तरी हुई और लोग परेशान नजर आए। ठंड के कारण लोग घरों से कम निकले। हालांकि 11 बजे के आसपास धूप निकली लेकिन उसरा असर कम दिखा। बर्फीली हवाओं के आगे सूरज की तपिश भी बेअसर रही।ठंडी हवाओं का सितम जनजीवन पर साफ दिखाई दे रहा है। शाम होने से पूर्व ही सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा छा जा रहा है। हाड़ कंपाती ठंड के बाद भी गरीब और कमजोर वर्गों को ठिठुरन से बचाने के लिए शासन की योजनाएं अभी तक कागजों से बाहर नहीं निकल पाई हैं। तहसील और ग्रामीणांचलों में न तो कहीं अलाव जलाया गया और न ही कंबल का वितरण किया गया। शासन की लेटलतीफी ने गरीबों और असहायों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उधर, मौसम विभाग ने सर्दी का सितम अगले एक पखवारे तक जारी रहने की संभावना जताई है। शुक्रवार सुबह का आगाज घने कोहरे के साथ हुआ। कोहरे के कारण वाहनों की गति धीमी रही। पछुआ हवाएं दिनभर चलती रहीं। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हुई। पूरे दिन लोग सर्दी से ठिठुरते रहे। दोपहर में हल्की धूप निकलने पर लोगों की आवाजाही शुरू हुई, लेकिन धूप में तेजी न होने से लोगों को सर्दी से निजात नहीं मिली। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने आग का सहारा लिया। कोहरे के कारण सुबह वाहनों की गति काफी धीमी रही। बसें गंतव्य तक अपने निर्धारित समय से एक से डेढ़ घंटा विलंब से पहुंची।काफी विलंब से चल रहीं ट्रेनेंबैरिया। कोहरे के कारण ट्रेनों का आवागमन सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को सद्भावना एक्सप्रेस छह घंटे विलंब से आईं। वहीं, ताप्ती गंगा एक घंटा विलंब से पहुंची। यही हालत अन्य ट्रेनों की भी रही। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।अलाव के नाम पर औपचारिकतासिकंदरपुर। ठंड से लोगों को राहत देने के लिए नगर पंचायत कागजों में ही अलाव जलाकर गर्मी पैदा कर रहा है। यही हाल रैन बसेरों की भी है। दिसंबर की शुरुआत से ही नगर पंचायत क्षेत्र में अलाव और रैन बसेरों की बेहतर व्यवस्था का दावा करने वाले विभाग की हकीकत देखी जा सकती है। नगर पंचायत के जलपा चौक, बस स्टैंड चौराहा, गौशाला, गांधी चौक, मनियर रोड, बेल्थरा मार्ग, हॉस्पिटल तिराहा, हॉस्पिटल परिसर और जलालीपुर में अलाव जलाने का दावा हवाहवाई है। हॉस्पिटल परिसर में मौजूद राख की ढेर औपचारिकता की गवाही दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक-दो स्थानों पर अलाव जलाकर औपचारिकता पूरी कर दी गई थी, लेकिन ठंड बढ़ने के साथ अलाव की आग भी ठंडी पड़ गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ballia news Cold Kohara



Ballia News: कोहरा और गलन बढ़ने से पूरे दिन ठिठुरे लोग #BalliaNews #Cold #Kohara #SubahSamachar