Delhi News: डीजे एक्सपो में जुटे संगीत और मनोरंजन व्यवसाय से जुड़े लोग

नई दिल्ली। भारत मंडपम में आयोजित डीजे एक्सपो संगीत और मनोरंजन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। पहले दिन ही संगीत और मनोरंजन व्यवसाय से जुड़े लोगों की भारी भीड़ देखी गई।बृहस्पतिवार से शुरू हुए डीजे एक्सपो में साउंड और लाइट रेंटल कंपनियों के लिए प्रो ऑडियो, पीए, लाइटिंग, एलईडी स्क्रीन उत्पादों की एक विस्तृत शृंखला प्रदर्शित की गई। संयोजक मैनुअल डायस ने बताया कि डीजे एक्सपो लंबे समय से भारत के संगीत और मनोरंजन व्यवसाय के लिए एग्रीगेटर की भूमिका निभा रहा है। 10वां डीजे एक्सपो अत्याधुनिक तकनीक और उत्पादों को सीधे अनुभव करने का एक बेजोड़ अवसर प्रदान कर रहा है। चाहे आप म्यूजिक प्रोडक्शन, ईवेंट प्रोडक्शन या एंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी मार्केटप्लेस में हो, यह आपके लिए एक जरूरी एक्सपो है। मैनुअल डायस के मुताबिक, एक्सपो का मुख्य उद्देश्य छोटे और मध्यम उद्यमों का समर्थन करना और भारत में उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करना है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: डीजे एक्सपो में जुटे संगीत और मनोरंजन व्यवसाय से जुड़े लोग #PeopleAssociatedWithMusicAndEntertainmentBusinessGatheredAtDJExpo #SubahSamachar