Tehri News: लचर स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में लोग मुखर
घनसाली में जनआक्रोश रैली आज, डॉक्टरों की नियुक्ति सहित अन्य मांगों के निराकरण पर अड़ेदो महिलाओं की मौत की उच्चस्तरीय जांच करने और डॉक्टरों की तैनाती की मांग को लेेकर दिया धरनाघनसाली (टिहरी)। भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र की लचर स्वास्थ्य सेवाओं और दो गर्भवती महिलाओं की प्रसव के बाद मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं का चाक-चौबंद करने, डॉक्टरों के रिक्त पदों पर नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर स्थानीय लोगों ने बैठक कर सर्वदलीय स्वास्थ्य संघर्ष समिति का गठन किया है जिसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष स्नेह कैलाश बडोनी को अध्यक्ष और पूर्व विधायक भीमलाल आर्य को संयोजक बनाया। बैठक में आज सोमवार को घनसाली में जन आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया गया। दूसरी ओर, गर्भवती महिला की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर दूसरे दिन भी पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में धरना जारी रहा। तितराणा नैलचामी निवासी अनीशा रावत का प्रसव होने के बाद बीते 15 सितंबर को मौत हो गई थी। 23 अक्तूबर को सेम बासर की रवीना कठैत की प्रसव के बाद मौत हो गई थी जिससे स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की मांग को लेकर घनसाली में व्यापारियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आज सोमवार से बस अड्डा घनसाली में क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर बेमियादी धरना शुरू किया जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, जिला पंचायत सदस्य विजयपाल रावत, विजय शाह, आशीष जोशी, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जसवीर सिंह मौजूद थे।दूसरी ओर, भिलंगना ब्लॉक में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली के खिलाफ संदीप आर्य के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में रविवार को भी धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने पीड़ित दोनों परिवारों को 25-25 लाख मुआवजा देने, मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए उच्च स्तरीय जांच कराने, विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती करने की मांग की। धरने पर जिला पंचायत सदस्य विक्रम घणाता, हरीश रावत, पुरुषोत्तम, शांति श्रीवाण, मुकेश आदि बैठे रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:11 IST
Tehri News: लचर स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में लोग मुखर #PeopleAreVocalAgainstPoorHealthServices #SubahSamachar
