Faridabad News: मैन बाजार जाने वाला मुख्य रास्ता बंद होने से लोग परेशान

निर्माण कार्य के दौरान टूटी सीवर लाइन, गलियों में भरा गंदा पानीसंवाद न्यूज एजेंसीबल्लभगढ़। मोहना मार्ग पर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मंगलवार को मलेरना रोड से मैन बाजार जाने वाले रास्ते को खुदाई के बाद बंद कर दिया गया है। अब लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। वहीं, बाजार आने व जाने के लिए लोगों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर अंबेडकर चौक जाना होगा। वहां से बल्लभगढ़ मैन बाजार में आ जा सकते हैं। इसके अलावा निर्माण कार्य के दौरान मलेरना रोड पर निमार्ण कार्य के दौरान सीवर की लाइन टूट गई। इसी वजह से कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मोहना रोड पर 256 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इस वजह से मंगलवार को मलेरना रोड गुप्ता होटल से बाजार को जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: मैन बाजार जाने वाला मुख्य रास्ता बंद होने से लोग परेशान #PeopleAreTroubledDueToTheClosureOfTheMainRoadLeadingToMainBazaar. #SubahSamachar