Panipat News: गर्मी से लोग बेहाल रविवार को छाएंगे बदरा

पानीपत। पिछले दो-तीन दिन से तापमान लगातार बढ़ने लगा है। दिनभर तेज लू चलने से लोग घरों से बाहर भी सुबह व शाम के समय ही निकल रहे हैं। हवा की तेज रफ्तार के चलते न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी आई। मौसम विशेषज्ञ ने रविवार को हल्के बादल छाने की संभावना जताई है।पिछले सप्ताह वीरवार और शुक्रवार को हल्की बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की गई थी लेकिन उसके बाद फिर से तापमान बढ़ने लगा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटा रही। हवा की रफ्तार तेज होने से न्यूनतम तापमान सोमवार से एक डिग्री कम हुआ। बढ़ती गर्मी से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ज्यादातर लोग सुबह व शाम के समय ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। दिन के समय बाहर निकलने वाले युवक व युवतियां सूती कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। बिना सूती कपड़े के तो बाहर निकलना मुश्किल लगने लगा है। दिनभर चलती गर्म लू के कारण संक्रामक बीमारी भी बढ़ने लगी हैं। लोगों को वायरल बुखार, उल्टी-दस्त के केस बढ़ने लगे हैं। जिला नागरिक अस्पताल व निजी अस्पतालों में ओपीडी लगातार बढ़ने लगी हैं। कृषि विज्ञान केंद्र उझा के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. राजबीर गर्ग ने बताया कि कि अब कई दिन तापमान लगातार बढ़ेगा। रविवार को हल्के बादल छा सकते हैं। जिससे तापमान में कमी आएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 03:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: गर्मी से लोग बेहाल रविवार को छाएंगे बदरा #PeopleAreSufferingFromTheHeat #CloudsWillCoverTheSkyOnSunday #SubahSamachar